logo

PM मोदी ने WAVES समिट में भारतीय सिनेमा के 5 दिग्गजों पर विशेष डाक टिकट जारी किये

MODI000001.jpg

मुंबई

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट यानी WAVES Summit 2025 का आग़ाज़ आज मुंबई में भव्य अंदाज़ में हुआ, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। समिट के उद्घाटन के दौरान उन्होंने भारतीय सिनेमा की पांच प्रतिष्ठित हस्तियों — गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी — के सम्मान में स्मारक डाक टिकट जारी किये. यह आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 1 से 4 मई तक आयोजित हो रहा है, जिसमें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियाँ शामिल हो रही हैं। शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, हेमा मालिनी, मोहनलाल, अल्लू अर्जुन और रजनीकांत जैसे सितारे पहले दिन उपस्थित रहे। शाहरुख खान ने मंच पर पीएम मोदी का स्वागत किया।


अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के पास हज़ारों वर्षों की कहानियों का खजाना है, और कला, नृत्य, संगीत से जुड़कर ही हम भविष्य की रचनात्मक पीढ़ी बना सकते हैं। उन्होंने युवाओं को "रोबोट" बनने से बचाने की बात भी कही। इस अवसर पर पीएम मोदी ने ‘WAVES Awards’ की भी घोषणा की, जिसे उन्होंने कला और रचनात्मकता के क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार बनाने की बात कही।
समिट के प्रमुख सेशन्स:
•    ‘Legends & Legacies: The Stories That Shaped India’s Soul’ — हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत, मोहनलाल, चिरंजीवी। होस्ट: अक्षय कुमार
•    ‘The New Mainstream: Breaking Borders, Building Legends’ — एस.एस. राजामौली, ए.आर. रहमान, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, विक्की कौशल। होस्ट: करण जौहर
•    ‘The Journey: From Outsider to Ruler’ — वक्ता: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण। होस्ट: करण जौहर
•    ‘Talent Beyond Borders’ — पैनल में शामिल होंगे अल्लू अर्जुन
•    मनोज कुमार की विरासत पर विशेष सत्र — वक्ता: हेमा मालिनी, मधुर भंडारकर

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest